प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार लगातार रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकरण पर बल दे रही है, इस सुधरे और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत ही देश में आज अत्याधुनिक और तीव्र गति की ट्रेनों का संचालन संभव हो पा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार जिस तीव्रता से भारतीय रेल का आधुनिकीकरण कर रही है यह ऐतिहासिक है। इसी क्रम में यूपी बलरामपुर जिले के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर 🔽🔽 भी इस तरह का हुआ कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 553 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज /अंडर पास का शिलान्यास /उद्घाटन भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वर्चुअल इंटरनेट के माध्यम से राष्ट्र को किया समर्पित इसी क्रम में तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग द्वारा एक जनसभा के माध्यम से इंटरनेट द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लोकार्पण का सीधा प्रसारण दिखाया गया l उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डी 0पी 0ओ0 श्री बसंत लाल एवं स्टेशन अधीक्षक डी0के0 राव, स्टेशन मास्टर श्री रणन्जय सिंह, वाणिज्य अधीक्षक श्री सच्चिदानंद द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर के महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, एवं तुलसीपुर विधायक प्रतिनिधि रवि मिश्रा व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुनील मणि तिवारी, बृज गोपाल पांडे, पंकज सिंह, विश्राम सिंह, राम प्रसाद सिंह, व अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारियों सहित सहित नगर पंचायत देवीपाटन सभासद मीना किन्नर, दीनदयाल सोनी, शिवकुमार वाल्मीकि, शिवकुमार पाहू सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में अमिताभ चक्रवर्ती, रवि अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, अशोक गोयल, राधेश्याम गुप्ता, विजय सिंह, आमिर शाह मीरू, रंजन गुप्ता, बिट्टू मेहता, अनूप गुप्ता, राजू गुप्ता, चरण गुप्ता सहित नगर व आसपास के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l उक्त कार्यक्रम पर आधारित रेलवे द्वारा स्थानीय स्कूलों के कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 में अध्यनरत बच्चों की उपरोक्त विषयों -कला, पेंटिंग, निबंध, कविता पाठ, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया l जिसमें उत्तीर्ण बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम के अंत में डी 0पी0ओ0 महोदय के द्वारा आभार प्रस्तुत करते हुए, सभा का समापन किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में विष्णु देव गुप्ता, राकेश सिंह, सुनील मणि ने सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, अंत में मुख्य अतिथि देवी पाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन मास्टर से स्टेशन पर हो रहे विकास और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया l तहलका न्यूज़ चैनल के लिए
काशी प्रसाद तिवारी की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!