पवन सिंह के बाद बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी लौटाया भाजपा का टिकट

क्या आज भी राजनीति में ऐसे लोग हैं मौजूद ?
भाजपा सांसद ने टिकट वापस किया, बोले- निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा। बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अश्लील वीडियो मामले में बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा। वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी बाराबंकी से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे। सांसद उपेंद्र सिंह रावत से जुड़ा अश्लील वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी अप्रत्याशित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है। जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है। इस संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। उन्होंने लिखा है कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता तब तक सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा। बता दें कि शनिवार को ही सांसद उपेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा सांसद पद का टिकट दिया है। आप सभी को ये भी बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी ने भोजपुरिया गायक पवन सिंह को टिकट दिया है पर पवन सिंह ने भी भाजपा के आला कमान को अपनी कुछ निजी परेशानियों का हवाला देते हुए चुनाव लडने से मना कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!