Advertise
-
हिन्दुस्तान के सूबों में कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है लोग काफी तादाद में मर रहे है। यह ता
हिन्दुस्तान के सूबों में कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है लोग काफी तादाद में मर रहे है। यह तादाद का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है:बोले शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
गाजियाबाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने किया भर्मण DIG/SSP_GZB द्वारा किया गया जनपद के पोलिंग बूथों
गाजियाबाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने किया भर्मण
DIG/SSP_GZB द्वारा किया गया जनपद के पोलिंग बूथों का भ्रमण आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष संपादित कराने हेतु अमित पाठक, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद* द्वारा आज जनपद के *थाना नंदग्राम* में ग्राम अटौर नगला, मोहनपुर *थाना टीला मोड़* में ग्राम महमूदपुर, जावली, फरुखनगर *थाना लोनी* में ग्राम निठौरा, बंथला, खड़खड़ी, के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा क्षेत्र के संभ्रांत/गणमान्य लोगों के साथ सीधा संवाद कर आचार सहिंता के विषय मे और निडर होकर मतदान हेतु जागरूक किया गया।
उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद* द्वारा जनता को पंचायत चुनाव के दौरान किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में न आये तथा निर्भीक होकर मतदान करें। अगर कोई आपको डराता/धमकाता अथवा प्रलोभन देता है तो इसकी शिकायत तुरंत *गाजियाबाद पुलिस चुनाव हेल्पलाइन नंबर- 9643322935* पर करें। यह हेल्पलाइन नंबर 24×7 कार्य करेगा। आप उक्त हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज/कॉल/वाट्सएप के माध्यम से शिकायत कर सकते है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस द्वारा आपकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
बिहार वैशाली हाजीपुर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, द्वारा सदर हस्पताल हाजीपुर का निरीक्षण किया गया
बिहार वैशाली हाजीपुर जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, द्वारा सदर हस्पताल हाजीपुर का निरीक्षण किया गया! इस निरीक्षण में उपविकास आयुक्त वैशाली श्री विजय प्रकाश मीणा , प्रभारी सिविल सर्जन आदि भी उपस्थित थे। जिलाधिकरी ने वर्त्तमान में चल रहे टीकाकरण एवं कोविड जाँच की समीक्षा की एवम आवश्यक निदेश दिए । तहलका न्यूज बिहार हाजीपुर से नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। -
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बड़ा हादसा होने से बचा गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के हिंडन न
*गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बढ़ा हादसा होने से बचा*
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के हिंडन नदी के बराबर में बढ़ा हादसा होने से बच गया है
इंदिरापुरम के हिंडन नदी के बराबर में ट्रक के पीछे कंटेनर और जनरेटर बंदा हुआ था। तभी ट्रक का पीछे का हिस्सा ऊपर से जा रहे पुल के पिलर से टकरा गया। पिलर से टकराते ही कंटेनर और जनरेटर सड़क पर आ गिरे। गनीमत यह रही कि रोड़ खाली थी। कंटेनर और जनरेटर रोड़ पर गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फहिलाल पुलिस कंटेनर और जनरेटर को रोड़ से हटवा रही है। जिससे रोड़ पर जाम नही लगे। वैसे अगर रोड़ पर कोई मौजूद होता तो एक बढ़ा हादसा हो सकता है।
*बाईट- चश्मदीद मोहम्मद राजा जेदी*
*गाजियाबाद से पत्रकार सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट* TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
बिहार वैशाली गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के छोटी पिरोई गांव के 17 वर्षीय युवक की
बिहार वैशाली गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के छोटी पिरोई गांव के 17 वर्षीय युवक की मौत पोखड़ में नहाने के दौरान डुबने से हो गई है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि गोरौल प्रखंड क्षेत्र के पिरोई समशुद्दीन पंचायत के छोटी पिरोई गांव निवासी मो हम्मद अलाउद्दीन के 17 वर्षीय पुत्र मो हम्मद म हताब का मौत पोखड़ में नहाने के दौरान डुबने से हो गई है।
इसी दौरान बकड़ी चड़ाने वाले में से किसी एक चड़वाहे ने डुबते को देखकर शोर मचाया। चड़वाहे कि शोर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पोखर पर पहुंचे और मोहम्मद महताब को खोजने लगे। काफी प्रयास के बाद महताब की शव पोखर में मिला। शव को देखते ही उसके परिजनों के लोग चिखने चिल्लाने लगे। जिसकी जानकारी स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह को दिया गया। मृतक के मुॅह व नाक में बालु व मिट्टी के साथ पानी भरा हुआ था। डूबने की सूचना प्रशासन को नहीं दी गई है। इस संबंध में पुछे जाने पर मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को कबीर अंतेष्टि के द्वारा तीन हजार रुपया दिया जाएगा। मौके पर जिला परिषद मनोज पटेल, पुर्व मुखिया शिवचन्द्र कुमार अनल, जिला परिषद प्रत्याशी अजीत कुमार ठाकुर, प्रत्याशी शिवनाथ साह, वार्ड सदस्य पति रामवृक्ष ठाकुर, पंच पति मोहम्नद आजम, मोहम्मद रहीमन, मो हम्मद साहबुद्दीन, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद कलामुद्दीन, मोहम्मद मंशुर, मो हम्मद आजम, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद मोकीम आदि सहित लोग परिजनों को ढ़ाढस बंधाने में लगे थे। तहलका न्यूज बिहार वैशाली हाजीपुर से नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। तह TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
ब्रेकिंग अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड-19 के सेकंड वेब के ते
ब्रेकिंग अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड-19 के सेकंड वेब के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के तहत चौक क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों व दुकानदारो के यहां काम करने वाले लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और संक्रमण से बचाव संबंधी सभी उपाय के पालन करने की अपील। तहलका न्यूज़ अपडेट TAHALKA NEWS OFFIC CON NO 9198041777 -
बिजनौर राजा के ताजपुर पास के ग्राम भोगपुर में कोरोना को हराने के लिए दिव्य औषधियों से किया गया हवन
-
यूपी के बिजनौर जिले में दरिंदों ने युवती के साथ दुष्कर्म करके सोशल मिडिया पर विडियो की वायरल आप सभी
यूपी के बिजनौर जिले में दरिंदों ने युवती के साथ दुष्कर्म करके सोशल मिडिया पर विडियो की वायरल आप सभी को बताते चलें कि बिजनौर जिले के धामपुर नहटौर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करके अश्लील विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है थाना नहटौर क्षेत्र मे एक युवती के साथ 2 दरिंदों ने दुष्कर्म किया और उसके बाद हैवानियत दिखाते हुए युवती की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी पीड़ित युवती के परिजनों ने थाने में दी तहरीर दी है इस पर नहटौर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले में आईपीसी की धारा 376,506 तथा आई टी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक युवती के साथ दुष्कर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल है। यह वीडियो कुछ ही दिन पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था इस संबंध में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वाइट=:डॉ. धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर। तहलका न्यूज़ के लिए धामपुर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट। TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
जिला गाजियाबाद में पत्रकारों के हित में बैठक का किया गया आयोजन शालीमार गार्डन स्थित टीएनए न्यूज़ का
जिला गाजियाबाद में
पत्रकारों के हित में बैठक का किया गया आयोजन शालीमार गार्डन स्थित टीएनए न्यूज़ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से पत्रकारों पर हो रहे दूर व्यवहार फर्जी मुकदमे साजिश के तहत पत्रकारों को फसाना पत्रकारों की आवाज करो अधिकारियों द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर दबाने की कोशिश करना इन सब विषयों पर विचार विमर्श किया गया और 10 तारीख को फारुख नाम के पत्रकार पर लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है उसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया और सभी के विचार सुनेंगे फारुख सिद्दीकी द्वारा सभा में बताया गया कि मेरे ऊपर बे बुनियादी तौर से मुकदमा पंजीकृत किया गया है हालांकि मुझे साजिश के तहत दिल्ली के कुछ पत्रकारों द्वारा हंसाने की कोशिश की गई है सभी का पक्ष विपक्ष सुनने के बाद पत्रकारों के संघ ने पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार पदाधिकारियों से बात करने का मन बना लिया है सारी बात उठाई जाएंगे इस मौके पर चेयरमैन एसपी चौहान अध्यक्ष जितेंद्र भाटी महासचिव जय प्रकाश भारद्वाज उपाध्यक्ष अमित शर्मा सचिव प्रमोद कुमार संगठन सचिव अंबुज उपाध्याय कोषाध्यक्ष राजेश भास्कर कार्यकारिणी सदस्य पंकज तोमर सद्दाम हुसैन रोहित कुमार फारुख सिद्दीकी अशोक गुप्ता राजेंद्र चौधरी सुनील शर्मा सुरेंद्र भाटी सुशील चौधरी लोनी से पत्रकार सुनील शर्मा राज जैन द्वारा विचार विमर्श किया गया। सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON 9198041777 -
बिहार समस्तीपुर ताजपुर डीएमएस पैलेस में तुरहा समाज का बैठक आयोजित किया गया बिहार समस्तीपुर ताजपुर डी
बिहार समस्तीपुर ताजपुर डीएमएस पैलेस में तुरहा समाज का बैठक आयोजित किया गया
बिहार समस्तीपुर ताजपुर डीएमएस पैलेस में तुरहा समाज का बैठक आयोजित किया गया। समस्तीपुर जिले के अंतर्गत डीएमएस पैलेस में भारत सरकार का गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए पूरा समाज के बैनर तले स्वर्गीय रामविलास वर्मा चौराहा की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता युवा व्यवसाई दिलीप कुमार ने की। संचालन आनंदि साह ने किया तुरहा समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सह,शंभू साह, जगदीश साह,विरेंद्र साह,
रामबाबू साह ,सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और कहा कि तुरहा समाज को सरकार अनुसूचित जाति में शामिल करें। तहलका न्यूज बिहार समस्तीपुर से सनोवर खान की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
बिहार कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल का प्रमुख कारण आर वैल्यू में आया बदलाव बोले डॉ सूर्य कांत बिह
बिहार कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल का प्रमुख कारण आर वैल्यू में आया बदलाव बोले डॉ सूर्य कांत
बिहार में 1 संक्रमित व्यक्ति कर रहें 2 से अधिक व्यक्तियों को संक्रमित राष्ट्रीय स्तर पर वायरस की प्रजनन क्षमता 1.32 तो बिहार का 2.09 पर अब और भी सतर्क और सावधान रहने की जरूरत, अभी बढ़ेंगे मामले
बिहार पटना, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राज्य में भी कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. चिकित्सक इन बढ़ते मामलों के पीछे का प्रमुख कारण वायरस की प्रजनन क्षमता (रिप्रोडक्टिव वैल्यू या आर वैल्यू) में हुई वृद्धि को बता रहे हैं । इस सम्बन्ध में चेन्नई गणितीय विज्ञान संस्थान के एक अध्ययन के हवाले से इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन-एमएस के वाइस चेयरमैन डॉ. सूर्यकान्त ने आज एक बड़ा खुलासा किया है । उनका कहना है कि अध्ययन के मुताबिक वायरस की प्रजनन क्षमता राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ 1.32 है वहीँ बिहार में यह 2.09 पर पहुँच चुकी है। राज्य में एक संक्रमित व्यक्ति दो से अधिक व्यक्तियों को कर रहे हैं संक्रमित
डॉ. सूर्य कान्त का कहना है कि चेन्नई में गणितीय विज्ञान संस्थान के अध्ययन के अनुसार आर वैल्यू का राष्ट्रीय औसत या प्रजनन संख्या (कोविड-19 संचरण के मापदंडों में से एक) 1.32 है, जो दर्शाता है कि एक संक्रमित व्यक्ति एक से अधिक लेकिन दो से कम लोगों में वायरस फैलाता है । अध्ययन के मुताबिक आर वैल्यू प्रजनन संख्या दर्शा रहा है कि उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और बिहार में महामारी तेजी से बढ़ रही है । पिछले दो हफ़्तों के दैनिक नए मामलों पर नजर रखने के बाद बिहार के लिए प्रभावी प्रजनन संख्या का अनुमान 2.09, झारखण्ड का 2.13 और उत्तरप्रदेश का 2.14 है । इसका मतलब है कि एक संक्रमित व्यक्ति इन राज्यों में दो से अधिक लोगों को संक्रमित कर रहा है । अध्ययन के मुताबिक गत सितम्बर में यह एक के नीचे पहुँच गया था। तहलका न्यूज बिहार पटना से नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 -
समय नहीं गंवाना है बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है डॉ रविन्द्र बिहार सीतामढ़ी चमकी पर प्रभावी निय
समय नहीं गंवाना है बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है डॉ रविन्द्र बिहार सीतामढ़ी चमकी पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर मंगलवार को रुन्नी सैदपुर में, विशेष अभियान के तहत आशा और एनएनएम का उन्मुखीकरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता मुकेश कुमार ने की। ज्ञात हो कि जिले में रुन्नी सैदपुर चमकी के अतिप्रभावित इलाके में आता है। मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार ने कहा इस उन्मुखीकरण का मकसद एक बार फिर से चमकी पर क्या करें और क्या न करें को याद दिलाना है। ताकि हमें अपना कर्तव्य बेहतर तरीके से याद हो सके। वहीं जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने प्रखंड के सभी आशा, आशा फैसिलिटेटर और एएनएम को फिर से चमकी पर उनके कर्तव्यों को याद दिलाया। कहा कि गांव के घर -घर और महादलित बस्तियों में जाकर लोगों को एक बार फिर समझाना है कि रात में बच्चों को कभी भी भूखा न रखें, सुबह उठने के बाद बच्चे को भी हिलाकर उठाएं। धूप में खेलने नहीं दें, बगीचों में जूठे फलों को बच्चे को खाने से रोकें। डॉ रविन्द्र ने सभी आशा से कहा कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली आशा मीटिंग में इन बातों को दुहराएं। समय न गंवाने की नसीहत डॉ रविन्द्र ने कहा चमकी में समय बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर किसी बच्चे में चमकी के लक्षण दिखते हैं तो उसका प्राथमिक इलाज सबसे पहले करें। अगर बच्चा बेहोश है तो उसे खुली और छायादार जगह पर ले जाकर साफ पानी से उसके शरीर को पोछें। अगर बच्चे को पैरासिटामोल की जरूरत है तो उसे गोली दें और ओआरएस का घोल भी । प्रत्येक आशा के पास मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत टैग वाहन का नंबर है। उससे जल्द ही नजदीकी अस्पताल से ले जाएं। अगर बच्चे को एम्बुलेंस से लेकर जा रहे हैं तो उस वाहन में उपस्थित ईएमटी को भी प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दे दिया गया है। वह उसके ऑक्सीजन, ग्लूकोज का स्तर मापेगें और एसओपी के तहत प्राथमिक उपचार करेगें। इसके अलावा डॉ यादव ने बताया कि चमकी आने पर ओझा या भगतई में न पड़ जल्द ही अस्पताल पहुंचाएं।रुन्नी सैदपुर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण अपर समाहर्ता, बीडीओ व डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें अपर समाहर्ता मुकेश कुमार स्वास्थ्य केंद्र पर चमकी पर किए इंतजाम से काफी संतुष्ट नजर आए। डॉ रविन्द्र ने उन्हें एसओपी के तहत मौजूद उपकरण और दवाइयों से अवगत कराया और कहा कि जिले के प्रत्येक पीएचसी और सीएचसी पर दो बेड का वातानुकूलित चमकी वार्ड बनाया गया है। जिस पर एसओपी के तहत उपकरण, दवाएं तो बनी ही हैं। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक और पारामेडिकल स्टॉफ भी रहते हैं। मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव, बीडीओ धनंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृत किशोर, केयर बीएम प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। तहलका न्यूज बिहार सीतामढी से नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777