मऊ : घोसी के बोझी गांव में यूथ कांग्रेस ने टीकाकरण जागरूकता व टीकाकरण पंजीकरण अभियान चलाया, जरूरतमंद लोगों की किया मदद
अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ। यूथ कांग्रेस ने प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय जी के निर्देश पर जिले के बड़रांव ब्लाक के बोझी गांव में शनिवार को टीकाकरण जागरूकता एवं टीकाकरण पंजीकरण अभियान यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष
आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने बताया यूथ कांग्रेस मऊ ने कोरोना काल बंदी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य किया, और अब जबकि बंदी खत्म हो रही है तो जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लोगों के बीच में जाकर उन्हें कोरोना के बारे में और कोरोना वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरुक करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज बड़रांव ब्लॉक के बोझी गांव में कार्यक्रम किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाने के साथ ही जो लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पा रहे है । उनका नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लेकर पंजीकरण करने का कार्य भी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सह सचिव आफताब आलम, जिला महासचिव अमित चौहान, रतन लाल सोनकर, संजय मौर्य, मोनू यादव, पवन यादव आदि साथी उपस्थित रहे।
