आजमगढ़ : कोरोना से नहीं डर रहे हैं वीडियो फूलपुर, नामांकन के दौरान परिसर में बिना मास्क के घूमते रहे

0
मोहम्मद अकलेन
फूलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए छह जून को नामांकन प्रक्रिया व 12 जून को चुनाव और 14 को गणना का आदेश दिया है, आदेश में यह भी स्पष्ट है कि नामांकन से लेकर गणना अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मास्क लगाकर के ही ब्लॉक परिसर में कार्य करेंगे इसके साथ जो सदस्य पर्चा दाखिला करेगा उसे भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा भावना इसके बावजूद रविवार को फूलपुर ब्लॉक में नामांकन के दौरान खंड विकास अधिकारी जहां बिना मास के घूमते देखे गए वही पर्चा दाखिल करने आए लोग भी आदेश का धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास के ही पर्चा दाखिला करते देखे गए । नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है, कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड हेल्पडेस्क लगया गया।कि आने वाले लोगों से संक्रमण ना फेले सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना मॉस्क के कोई व्यक्ति परिसर में ना आये। लेकिन बीडीओ फूलपुर अपने कुछ कर्मचारियों के साथ बिना मास्क लगाए ब्लॉक परिसर में घूम रहे थे। साथ ही ब्लॉक में आए हुए नामांकन करने वाले लोग भी बिना मास्क घूम रहे थे । कोई रोक टोक नहीं थी । सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसआई सुशील कुमार दुबे, एसआई शिव भजन भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।