एसडीएम मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शनी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को किया सीज, 2 पर लगाया जुर्माना

0
सुधीर अस्थाना
आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत मेहनगर में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को जहां सीज कर दिया, वहीं 2 दुकानदारों पर  जुर्माना भी लगाया । उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी और इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने मेहनगर बाजार में औचक निरीक्षण कर एक दुकान को जहां सीज कर दिया, वहीं दो दुकानों पर जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की राशि लेकर उन्हें  हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। साथ ही बहु रानी साड़ी सेंटर की दुकान सीज़ करते हुए कहा कि ऐसी हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए, अन्यथा सीज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, जब कि आर्य बस्त्रालय से 500 व ज्वेलरी की दुकान से 4000 रूपए अर्थदंड लगाया । नगर में भ्रमण कर समस्त दुकानदार को हिदायत दी गई कि शनिवार और रविवार को दुकान ना खोलें, लॉकडाउन बंदी का सभी लोग पालन करें।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।