जौनपुर : केराकत पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के मांश की बिक्री करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

0
सुरेंद्र विश्वकर्मा
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने व उ0 नि राजनरायन चौरसिया चौकी प्रभारी सर्की ने प्रतिबंधित पशु के मांश की बिक्री व वध करने वाले गिरोह को पकड़ा, साथ में प्रतिबंधित पशु के मांस को बिक्री हेतु पैकेट बनाते समय 45 कि0ग्रा0 मांस व वध करने के उपकरण ( लकड़ी का ठीहा, दो अदद चाकू, एक अदद बांका ) व परिवहन करने हेतु प्रयुक्त दो अदद वाहन स्कूटी के साथ शनिवार को समय करीब 02.45 बजे सुबह ग्राम डेहरी मे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें (1) कलीम उर्फ डेहरी पुत्र स्व) रफीक नि) डेहरी थाना केराकत जौनपुर (2) जिलानी पुत्र नशीर नि० गौरीगंज भेलूपुर वाराणसी (3) पिंटू मंसूरी पुत्र नशीम नि० डेहरी थाना केराकत जनपद जौनपुर (4) आबिद पुत्र साबिर नि0 गौरीगंज थाना भेलूपुर वाराणसी (5) इम्तियाज पुत्र मो इसराइल नि0 फारूकी नगर बजडिहा थाना भेलूपुर वाराणसी (6) इमरान पुत्र बाबू नि० डयक्की बाजार थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।