पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल, प्रदीप कबूतरा सहित तीन की पेशी आज 

0
वरूण सिंह
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शूटरों के मददगार अपराधी सुनील राठी, प्रदीप कबूतरा और कुणाल उर्फ राजन जाट को सोमवार यानी आज लखनऊ कोर्ट में पेश किया जायेगा, तीन बार से इनकी तारीख टल रही है, ये अपराधी तिहाड़ और आजमगढ़ जेल में बंद है, छह जनवरी को पूर्व प्रमुख अजीत सिंह की कठौता चौराहे के पास बदमाशों ने हत्या कर दी गई थी, इस घटना में छह शूटर और इनकी मदद में सात लोग आरोपी बनाये गये थे, पुलिस ने मुख्य शूटर गिरधारी को मुठभेड़ में मार गिराया था । दो महीने पहले मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या करने के आरोपी सुनील राठी, आजमगढ़ का अपराधी प्रदीप कबूतरा और राजेश तोमर का मददगार कुणाल उर्फ राजन जेल भेजे गये थे, प्रदीप कबूतरा आजमगढ़ जेल और सुनील राठी व कुणाल तिहाड़ जेल में बंद है, इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि तीनों से हत्याकाण्ड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलनी है, लखनऊ कोर्ट में पेश होने पर इनकी रिमाण्ड के लिये अर्जी दी जायेगी, ताकि हत्या से जुड़ी जानकारियां मिल सके
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।