70पदों पर निर्विरोध हुए सदस्य ग्राम पंचायत

0

 बलिया। मनियर ब्लॉक के सदस्य ग्राम पंचायतों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों पर निर्विरोध सभी सदस्य चयनित हो गए ।अब मनियर ब्लाक के ग्राम पंचायत के सदस्य का चुनाव 12 जून को नहीं होगा।बताते चलें कि मनियर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल मिलाकर 70 पद रिक्त थे। उन पदों पर शासनादेश के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन 6 जून 2021 को एवं नाम वापसी 7 जून 2021 को था ।12 जून को चुनाव एवं 14 जून को मतगणना का कार्यक्रम था।कई पदों पर सिर्फ एक ही नामांकन भरा गया था जिसके कारण वहां सदस्य का चुनाव निर्विरोध होना तय था ।वहीं ग्राम पंचायत रामपुर में 4 पदों के लिए 6 उम्मीदवार एवं दिघेड़ा में 3 पदों के लिए कुल 4 उम्मीदवार नामांकन भरे थे ।खंड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव ने बताया कि कुछ उम्मीदवार आपसी सहमति से एवं कुछ उम्मीदवार आपस में लाटरी के माध्यम से जीत हार तय करके अपना नाम वापस कर लिए ।अब सभी पदों पर सिर्फ एक-एक उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुनाव संपन्न होगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।