आजमगढ़ के शेखूपुर में प्रधान व बीडीसी निर्विरोध चुने जाने के बाद ग्राम पंचायत सदस्य भी चुने गए निर्विरोध

0

वरूण सिंह

आजमगढ़ । जनपद की एकमात्र ग्राम सभा शेखूपुर की जनता ने अपने ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य का जहां भरी पंचायत में निर्विरोध चुने का कार्य किया था, वही ग्राम पंचायत सदस्य को भी गांव की जनता ने निर्विरोध चुन कर यह जता दिया कि एकता में बहुत बल है । बता दें कि बिलरियागंज ब्लाक के
देखें पूरी लिस्ट
शेखूपुर गांव में कुल सत्रह सौ से ज्यादा वोटरों की संख्या है, जब ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्य का चुनाव आया तो गांव के लोगों ने मिलकर गांव के पूर्व प्रधान अलाउद्दीन को जहां निर्विरोध चुने का कार्य किया, वही भरी पंचायत में शीला पत्नी रामकेश को भी गांव वालों ने चुना इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य का किसी गांव के व्यक्ति ने पर्चा नहीं भरा था, जब पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत सदस्य व खाली प्रधान व बीडीसी सदस्य का पर्चा लोग भरने का कार्य कर रहे हैं वही ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा शेखुपुर की जनता ने नहीं भरा और निर्विरोध सदस्य चुने का कार्य किया, ग्राम प्रधान अलाउद्दीन का कहना है कि हमारी गांव की जनता विकास चाहती है, आपस में लड़ना नहीं चाहती है ।इसीलिए हमें निर्विरोध चुने का कार्य किया है, प्रधान ने कहा कि हम गांव के प्रधान होने के नाते गांव का विकास करना मेरा कर्तव्य है । और मैं पूरे मन से गांव के विकास में अपना जीवन लगा दूंगा । वही गांव के लोगों का कहना है कि चुनाव होने से आपसी वैमनस्यता बढ़ती है, और हम लोगों ने इसीलिए मिलकर आपसी सहमति से गांव का प्रधान व  BDC के साथ ही साथ ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध चुने का फैसला लिया । ताकि एक मिसाल कायम हो और यह मिसाल देश के हर कोने में जाए और लोग चुनाव से बचें ।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।