आजमगढ़ : मृतक BDC लालदेई की बहू चुनी गई निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य

0
राजेश सिंह
अतरौलिया । स्थानीय विकास खंड के सेलहरापट्टी से नव निर्वाचित बीडीसी लालदेई की मृत्य के बाद बहू ने पर्चा भरा और निर्विरोध चुनी गई । बता दें कि 2 मई की मतगणना में लालजी बीडीसी सदस्य चुनी गई थी और उसके दूसरे दिन 3 मई को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और जब तक उसे इलाज के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई । और यह सीट रिक्त हो गयी। इस सीट पर अब नए सिरे से चुनाव होना था। इसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय पर  6 जून को रिक्त पद हेतु पर्चा दाखिल किया गया जिसमें सेल्हरापट्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट से मृतक लालदेई की बहू सुनीता पत्नी मनोज तथा कमलावती पत्नी प्रमोद कुमार ने अपना पर्चा भरा । पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं प्रमुख पद के प्रत्यासी चंद्रशेखर यादव तथा सेल्हरापट्टी गांव निवासी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप यादव पिंटू के प्रयास के बाद कमलावती पत्नी प्रमोद कुमार ने अपना पर्चा वापस ले लिया और इस सीट से सुनीता पत्नी मनोज निर्विरोध चुनी गई जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा लोग पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव के प्रयास की सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर रामभरोस, विनोद कुमार, रंपत निषाद ,उमाकांत निषाद, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।