अफसरगिरी का सहारा लेकर गरीबों का हक़ मारने व सरकारों को बदनाम करने का काम कर रहे है । मामला महराजगंज ब्लाक के रघुनाथ पुर के सरकारी दुकान का है । जहाँ कार्ड धारकों से पुरे पैसे लेने के बाद भी पूरा राशन नहीं मिल रहा है । लाभार्थियों ने बताया कि राशन देने के नाम पर यहाँ बहुत दिनों से घटतौली का गोरख धंधा चल रहा है और पूछने पर कर्मचारिओं द्वारा डांट कर कह दिया जाता है कि इतना ही आता है । उनका यह भी कहना है कि एक यूनिट के पीछे 1 से 2 किलो तक राशन काम दिया जाता है । इससे ऊब कर ज़ब लाभार्थियों ने घट तौली की खबर मीडिया को दी तो मीडिया के पहुँचने की खबर से ही सरकारी दुकान बंद कर कर्मचारी भाग गए । इसपर ज़ब पत्रकारों ने सम्बंधित अधिकारी विजय साहनी (सप्लाई इंसपेक्टर ) से बात करने की बार बार कोशिस की तो उनका फ़ोन बंद आया या फिर पहुँच से बाहर बताया ।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.