आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र में आंधी, बारिश से गिरे विद्युत पोल, बिजली बाधित
मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर और ग्रामीण इलाकों में सोमवार की शाम अचानक तेज आंधी के बाद बारिश होने से कई जगहों पर आंधी ने विद्युत पोल धराशायी हो गया । जिसमें खुरासन रोड का बोर्ड टूट कर धराशायी हो गया।तेज आंधी और तूफान से दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बे पटरी हो गई। ऊदपुर, अम्बारी, टेऊँगा, बरौली, मुंडवार, मेजवा, फूलपुर टाउन में 24 घण्टा से बिजली आपूर्ति ठप है। बता दें कि सोमवार को शाम 7 बजे करीब आसमान में भयंकर गडग़ड़ाहट और बादल छाने लगे, इसी बीच लगभग 500 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने लगी और थोड़ी देर बाद बारिश भी हुई। तकरीबन आधा घण्टा तक चली आंधी और तूफान से कई घरों में लगे टीन शेड उखाड़ दिए तो कई लोग चुटहिल भी हुए। इतना ही नहीं गांव के बाहर सड़क किनारे खड़े वृक्ष भी धराशायी हो गए। विद्युत पोल गिरने से दूसरे दिन कई घंटे आपूर्ति बाधित रही। तेज हवा और बारिश के बावजूद लोग मंगलवार को उमस भरी गर्मी से जूझते रहे।बिजली आने का कुछ अता पता नही था।