सठियांव ब्लाक : प्रधान अमरेश यादव अध्यक्ष, जमाल अहमद उपाध्यक्ष, त्रिपुरारी महामंत्री व धर्मेन्द्र राजभर बने उपाध्यक्ष, कोरोना से बचाव व गांव की जिम्मेदारी संभालने की ली शपथ

0

आजमगढ़ । कोविड 19 के अनुपालन में सोशल डिस्टेसिंग के साथ क्षेत्र पंचायत सठियांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की एक अनौपचारिक बैठक बुधवार को ब्लॉक के सभा कक्ष में समपन्न हुई । अधिकारियों से परिचय के बाद कोरोना से बचाव व पंचायत प्रतिनिधियों की गाँव के प्रति जिम्मेदारी, ग्रामीणों को जागरूक साफ सफाई पर विस्तृत चर्चा सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश सोनकर ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत संगठन की ब्लॉक इकाई का सुराई गाँव से निर्वाचित प्रधान अमरेश यादव को अध्यक्ष, जमाल अहमद को उपाध्यक्ष, त्रिपुरारी को महामंत्री व धर्मेन्द्र राजभर को उपाध्यक्ष चुना गया । निर्वाचित पदाधिकारियों ने उपस्थित प्रधानों से कंधे से कंधा मिलाकर सुख दुःख में साथ चलने का आश्वासन दिया, और वैश्विक महामारी में शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे संम्पूर्ण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग करने की शपथ ली । कार्य क्रम की अध्यक्षता प्रधान जमाल अहमद व संचालन त्रिपुरारी ने किया । मुख्य रूप से प्रधान सोनू, गोपीचंद, मख्तार अहमद, किरन राय, हरिवंश, गुड्डू प्रधान सरयाँ, किरन देवी, राजू, लौटन, राजेश प्रधान आदि उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।