लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बनारपुर गांव में मंगलवार कि रात्रि में मामूली बात को ले कर दो पक्षों के बीच फायरिंग होने से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हे उपचार हेतु वाराणसी ले जाया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक पक्ष के विरुद्ध उत्पीड़न कि कार्यवाही करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है़ । घटना को ले कर गांव में तनाव बना हुआ है़ । बनारपुर के नव निर्वाचित प्रधान सरफराज उर्फ कासिफ का भाई आदिल पुत्र इश्तियाक अपने बड़े पिता खुर्शीद अहमद जो अस्वस्थ है़ को देख कर रात्रि में लगभग 8 बजे घर वापस आ रहा था कि रास्ते में पूर्व प्रधान मो.आरिफ के पक्ष का एक युवक कुछ बोली बोल दिया, उसी को ले कर दोनो आपस में भीड़ गए । शोर सुनकर पूर्व प्रधान व नव निर्वाचित प्रधान पक्ष के काफी लोग मौके पर आ कर हाथापाई व गाली गलौज करने लगे । इसी बीच फायरिंग होने लगी । फायरिंग में पूर्व प्रधान मो.आरिफ व नव निर्वाचित प्रधान पक्ष सरफराज पुत्र मुतीन व मौसी न पुत्र अब्दुल अली घायल हो गए । रात्रि में ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । घायलों का प्रारम्भिक उपचार कर सदर हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक देवगांव मंजय सिंह क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूर्व प्रधान के दरवाजे पर खड़ी लग्जरी वाहनों में तोड़-फोड़ कर तीन महिलाओं को पकड़ कर कोतवाली में बैठा दिया । पूर्व प्रधान के घर से बाइक भी उठा लाए ।तीनो घायलों का वाराणसी में उपचार हो रहा है़ । पुलिस बुधवार को वाराणसी पहुंच कर पूर्व प्रधान कि देख-रेख कर रहे तीन लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी । नव निर्वाचित प्रधान के तरफ से नामजद तहरीर दें दी गयी है़ । पूर्व प्रधान के तहरीर कि कोई जानकारी नही मिल पा रही है़ । घटना को ले कर गांव में तनाव बना हुआ है़ । प्रभारी निरीक्षक देवगांव से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया सम्पर्क नही हो पाया ।