यूपी पुलिस द्वारा युवक की निर्मम पिटाई के विरोध में चक्का जाम
पिन्टू सिंह
( बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पकवाइनार पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा बुधवार की शाम युवक उदयभान यादव उम्र 31 पुत्र रामजन्म निवासी पकवाइनार पोस्ट नवापुरा की निर्मम पिटाई के विरोध में सैकडों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने चौकी को घेर कर उसके बाहर प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा धरने पर बैठ गये।
देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी। प्रदर्शनकारी चौकी इंचार्ज सागर कुमार रंगु के विरुद्ध मुकदमा दर्ज व तत्काल निलंबित करने की मांग पर अडे रहे । चौकी के समीप शाम को दो युवक आपस मे झगड़ रहे थे। तभी उदयभान यादव वहाँ पहुँचा और मामला शांत कराने लगा। सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज वहाँ पहुंच गये और उन्होंने युवक उदयभान को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी जिससे युवक लहू लुहान हो गया।
हालांकि युवक दिब्याग होने के बाद भी पुलिस द्वारा युवक की पिटाई की खबर मिलते ही उसके परिजन सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने चौकी पहुँच पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और घायल युवक के साथ धरने पर बैठ गये। सूचना मिलते ही आनन फानन में क्षेत्राधिकारी एस एन वैश्य , प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुँचे।
और अपनी सूझबूझ से बडी घटना की पुनवीर्ती नहीं होने दिया अधिकारियों ने चक्का जाम समाप्त करने के लिए घटों प्रयास किया परंतु प्रदर्शन कारी पुलिस अधीक्षक को मौके पर आने तथा अपनी मांग पर अड़े रहे।
इसी बीच जाम स्थल पर सपा नेता राजमंगल यादव व मान सिंह सेंगर सहित अन्य सपा नेता भी मौके पर पहुँच गये। लगभग डेढ़ घण्टे चक्का जाम के बाद सीओ द्वारा चौकी इंचाज़ के विरुद्ध लगाये गए आरोपों की जॉच कर कार्यवाई किये जाने के बाद चक्का जाम समाप्त हो गया।