आजमगढ़ : अपर जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने कबूतरा गांव के ग्रामीणों को खुले में शौच ना करने की दिलाई शपथ, कहा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए लगाना होगा एक पौध
वरूण सिंह
आजमगढ़ । सरकार पर्यावरण बचाने के साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति कितना सचेत है । इसका जीता जागता उदाहरण कबूतरा गांव के प्राइमरी स्कूल पर देखने को मिला । यहां ग्राम प्रधान पूनम सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अपर जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत दरवे व पर्यावरणविद् सहित ग्राम वासी उपस्थित हुए, कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत दरवे ने पीपल व गुलदार के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना, खुले में शौच ना करना व स्वच्छता अपनाने का भी संकल्प दिलाया । अपर जिला पंचायत अधिकारी के आह्वान पर ग्रामीणों ने 1000 से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें जीवन देने का भी संकल्प लिया । अपर जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत दरवे ने कहा कि कोविड 19 पर सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने का कार्य करें । अपर जिला पंचायत अधिकारी श्रीकांत दरवे ने कहा कि जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र अगर लेना है तो ग्राम वासियों को एक पौधा अवश्य लगाना होगा, तभी ग्राम सचिव प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य करेंगे । कहा कि इससे लोग धीरे-धीरे जागरूक होगे और पौधों को लगाने का कार्य करेंगे उन्होंने ग्राम वासियों को खुले में शौच मुक्त गांव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण तथा वृक्षारोपण एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में भी बताया । डॉ अशोक सिंह ने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा कि ग्राम ग्रामवासी पर्यावरण बचाने के लिए आगे आएं, और पौधे लगाने का कार्य करें । कहा कि जब पेड़ रहेंगे तो हमें पेड़ से ऑक्सीजन मिलेगी, जिससे हम और हमारे परिवार और समाज के लोग स्वस्थ हो सकेंगे । निवर्तमान प्रधान पूनम सिंह ने सभी ग्राम वासियों से उम्मीद जताई कि सभी लोग मिलकर के पर्यावरण व स्वच्छता के बारे में कार्य करेंगे । ताकि हमारा गांव प्रदूषण मुक्त रह सके । इस दौरान विनोद कुमार सिंह प्रबंधक विश्वनाथ डिग्री कॉलेज, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सचिव, शिक्षक, सदस्यगण आदि उपस्थित रहे