रौनापार थानाध्यक्ष ने परिसर में लगाया वटवृक्ष का पौधा, लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए दिलाया संकल्प
अंजय यादव
आजमगढ़ । रौनापार थाना परिसर में थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बट वृक्ष का पौधा लगाया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा कि वटवृक्ष के पेड़ से हम सभी लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है । जिसके कारण वातावरण भी शुद्ध रहता है । थाना प्रभारी ने सभी लोगों को अपने-अपने घर और आसपास के स्थानों पर कम से कम 2 पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया । थानाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में वातावरण काफी दूषित हो चुका है । कहा की हम सभी लोगों को मिलकर वातावरण को शुद्ध करना है, और वातावरण तभी शुद्ध होगा जब हम सभी लोग मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे, ताकि यही पौधे बड़े होकर पेड़ के रूप में हमें छाया दें, और इन पेड़ों की लकड़ियों का भी उपयोग कर सकें, यही नहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है की पेड़ से वातावरण शुद्ध रहता है, और हमें ऑक्सीजन भी शुद्ध रूप में मिलती है, जब हमें ऑक्सीजन शुद्ध मिलेगी तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा । इस दौरान लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ मिलकर संकल्प लिया कि हम सभी सभी लोग कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाने का कार्य करेंगे ।