पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देखने जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत, दो बाल बाल बचे 

0
अबुल फैज
आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना के दामोदरपुर गांव के पास शाम 5 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से अबू होज़ैफा (13) पुत्र शब्बीर अहमद इस्लामपुरा मुबारकपुर की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतक अपने दो साथियों के साथ साइकिल से सिक्सलैन देखने जा रहा था, कि पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल चला रहे किशोर को अपनी चपेट में ले लिया जबकि दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए, मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ने बच्चे की लाश को खेत में फैंक कर ट्राली ले कर फरार हो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले में उसी रास्ते से गुज़रने वाले एक अन्य ट्रैक्टर ड्राइवर को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेकर घटना वाले ट्रैक्टर ड्राइवर के बारे में मालूम करने की कोशिश कर रही है। इस सिलसिले थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि कसूरवार चाहे जो भी हो वो बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही काफी तादाद में लोगों की भीड़ मौके जमा हो गई, प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू भी फौरन मौके पर पहुंच गए । मृतक के पिता की तरफ है पुलिस को नामजद तहरीर दे दी गई है
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।