आजमगढ़ के महराजगंज, लालगंज, अतरौलिया व फूलपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजलकी बढ़ी कीमतों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

0

रिपोर्ट, विनय शंकर राय, मोहम्मद अकलेन, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जिला महासचिव रविकांत त्रिपाठी व पी.सी.सी. सदस्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में महराजगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को 11 बजे धरना दिया तथा प्रदर्शन किया । इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शनकारी अपने  हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोलियम के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है । पेट्रोल में 26 रुपये तथा डीजल के दाम में 24 रुपये की वृद्धि हुई   है । देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये लीटर के पार हो चुका है । पेट्रोल और डीजल का दाम घटाने की मांग की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम निषाद, अल्ताफ अहमद, बबलू निषाद ग्राम प्रधान, लालमन यादव, हरिकेश यादव, दीनानाथ गौतम, बबलू निषाद, सोनू निषाद, साहू राम आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । लालगंज संवाददाता के अनुसार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अहेमर वकार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को दिया। इस अवसर पर सन्तोष राय, राकेश गुप्ता, प्रीतम सिंह, रामानंद सागर, डा.नेहाल खान, कमलेश पहाड़िया, बिंदू राम, जावेद, शीला भारती, आशीष उपाध्याय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे । अतरौलिया संवाददाता के अनुसार मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन किया, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक सिंह,तथा ब्लाक अध्यक्ष यदुनाथ सिंह के नेतृत्व में बढया बाजार स्थित जय मंगल किसान सेवा केंद्र पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया । इस मौके पर भानु निषाद, विकास मौर्य ,जगदीश त्रिपाठी ,रौनक मौर्य ,दीपक सिंह, रोहित वर्मा समित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। फूलपुर संवाददाता के अनुसार सुदनीपुर पेट्रोल पंप पर मा0 सोनिया गांधी एवं प्रियंका गांधी के आह्वान पर शुक्रवार को कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल की मंहगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओ ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के दाम जहाँ बेतहाशा सरकार द्वारा बढ़ाया गया। वही अन्य समानों के दामों की मंहगाई से जनता त्रस्त है। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष फूलपुर अनिल नारायण सिंह,अब्दुल्लाह, तुफैल अहमद, नोमान,हीरालाल चौहान,आदि लोग रहे 

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।