आजमगढ़ : वैक्सीनेशन के लिए लोगों में और जागरूकता लाने की जरूरत- विजय बहादुर पाठक

0
राजेश सिंह
आजमगढ़ । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय अतरौलिया में स्थित सिकंदरपुर 45 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि लोगों के अंदर जागरूकता का अभाव बताते हुए डॉक्टरों की टीम  तथा प्रशासन के लोगो को बताया कि लोगों के अंदर और ज्यादा जागरूकता लाने की जरूरत है, जो भ्रांतियां फैली है उसे दूर करें। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य टीम पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाए। वैक्सीन से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी और सुरक्षित है । वैक्सीन ही एकमात्र लोगों को बचने का सहारा है । अब पूरे भारत में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया और तेज कर दी गई है । जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा सके। उन्होंने डाक्टरों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें तथा लोगों के अंदर फैली हुई भ्रांतियों को दूर करें, इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह समेत स्वास्थ्य टीम, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, भाजपा नेता नीरज तिवारी, जितेंद्र सिंह गुड्डू, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।