घोसी में पूर्व विधायक नसीम अहमद की अगुवाई में  कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी, कहा डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों से जनता परेशान 

0
अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के आह्वान पर शुक्रवार को नगर स्थित पेट्रोल पम्प सहित सरायसादी पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीम अहमद संग कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लिये वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आमजन को बेहाल कर दिया है। आमजन परेशान एवं लाचार है। पूर्व की यूपीए सरकार में डीजल एवं पेट्रोल के दाम काफी कम थे। यह सरकार गरीब, किसान, व्यापारी ,बुनकर विरोधी है। हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है, ताकि सरकार के बन्द पड़े कानों तक आवाज पहुँचे सके । पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी करें ताकि आमजन राहत महसूस करे। वहीं कांग्रेसी नेता राजमंगल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार केवल जुमलेबाजी में ब्यस्त है । आमजन पेट्रोल एवं डीजल के बढ़े दामों से कराह रही है। प्रदर्शन एवं विरोध कर हम सभी सरकार से माँग करते है कि बढ़े दामों को वापस ले अन्यथा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम भी करेगें। इस दौरान पूर्व विधायक नसीम अहमद, राजमंगला यादव, सुरेश राजभर, रईस अहमद, मेराज, योगेन्द्र, उपेन्द्र राय, हरेन्द्र, दीपू खान, मुजाहिद खान, पुष्पा देवी, लालसा देवी आदि मौजूद रहे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।