तेज रफ्तार ट्रेन के सामने छलांग लगाकर किशोर ने दी जान

0

पिन्टू सिंह

(बलिया) फेफना इंदारा रेल मार्ग पर रसड़ा रेलवे स्टेशन से पूरब अमहर गांव के समीप शनिवार को दरभंगा अहमदाबाद ट्रेन के सामने छलांग लगाकर मुशर्रफ अंसारी उम (16) पुत्र रूस्तम अंसारी निवासी अहमर उत्तर पट्टी ने अपनी जान दे दी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी रसड़ा आंनद सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए ।
ग्रामीणों ने शव का शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलिया से मऊ की तरफ जा रही दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस जैसे ही अहमर गांव के समीप पहुंची तब तक पहले से ही वहा खड़ा किशोर मुशर्रफ ने ट्रेन के सामने कूद पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार मृत किशोर मुशर्रफ काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और अंतत ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।