बड़ी खबर : यूपी के आजमगढ़ में अधिवक्ता के घर “चोरी की लाइव तस्वीर कैमरे” में हुई कैद, जाने किस गांव का है मामला —

0
कुलदीप सिंह
आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अधिवक्ता जगदीश प्रसाद सिंह के घर से शुक्रवार की रात चोरों ने नकदी सहित छह लाख का जेवर चुरा लिया हालाकी घर पर लगे “सीसीटीवी कैमरे” में उनकी गतिविधियां कैद हो गई है,

पीड़ित जगदीश प्रसाद सिंह दीवानी न्यायालय आजमगढ़ में अधिवक्ता हैं, बीती रात बिजली न आने के कारण परिवार के पुरुष सदस्य घर के बाहर सोए हुए थे, तथा घर में मौजूद

एकमात्र महिला बरामदे में सोई थी, रात लगभग 11:30 बजे परिवार के लोग खाना पीना खाकर सो गए, इसके बाद आधा दर्जन के करीब हथियारबंद चोरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते घुसकर कमरों का दरवाजा खोल कर 4 से 5 लाख का जेवरात व 75000 नगदी उड़ा दिया, परिवार के लोग सुबह जब सो कर उठे तो देख कर दंग रह गए, आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला शुरू किया तो चोरों की गतिविधियां उसमें कैद हुई नजर आई, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन में जुट गई, घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी मौके पर पहुंचे, और पीड़ित की तहरीर पर 6 से 7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस छानबीन में जुटी है, इस संबंध में थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं किंतु जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।