आजमगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक के भाई राजेश सिंह पुत्र रामचेत सिंह ने बताया कि उसके सगे भाई अजित सिंह और अमर प्रताप सिंह पुत्र राम जी लाल सिंह गाँव के ही घुरहू सिंह के यहाँ से मृत्यु भोज से वापस लौट रहे थे। रास्ते में गाँव के ही कुछ लोग चुनावी रंजिश को लेकर दोनों व्यक्तियों पर चाकू से प्राणधातक हमला कर दिया। हमले में अजित सिंह और अमर प्रताप सिंह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने अजित सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया और अमर प्रताप सिंह का इलाज चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सिंह ने थाने में आरोपियों खिलाफ तहरीर दे दी है