अंजय यादव
आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के घाघरा नदी के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 15 करोड़ 18 लाख की लागत से हो रहे ठोकर का निर्माण व बंधे के मरम्मत कार्य का प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा विजय बहादुर पाठक ने निरीक्षण किया। और कार्यो की जानकारी अधिशासी अभियंता दलीप कुमार से लेते हुए कहा कि समय पूर्व काम पूरा कर लिया जाय, जिससे जनधन की हानि न हो । उन्होंने पूछा कब तक तैयार होगा, इसके अलावा क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत से बने रिंग बांध को भी सही करवाने का निर्देश दिया । अधिशासी अभियंता दलिप कुमार ने कहा एयाश तूफान और कोरोना ने काम के प्रगति पर विराम लगा दिया था। अन्यथा अब तक कार्य पूरा हो गया होता, जो 24 मार्च से शुरू हुआ है, पर इसमें कई बाधाएं आई हैं। कभी बरसात कभी तूफान का असर भी ठोकर के निर्माण को प्रभावित किया पर यह 24 अगस्त तक हर हालत में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की थी बाढ़ खंड कार्यों को काफी धीमा कर रहा है व जो गांव के अंदर गांव को बचाने के लिए छोटे-छोटे रिंग बांध बनाए गए हैं, उनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिस पर एमएलसी ने उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार से कहा कि एक कार्य योजना बनाकर जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों से रिंग बांधों की मरम्मत व निर्माण कराये। दिलीप कुमार अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड ने बताया कि 15 करोड़ 18 लाख की लागत से 3 ठोकरों का निर्माण एवं रिंग बांध की मरम्मत की जा रही है। जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर बोल्डर द्वारा पिचिंग एव पोक लैण्ड मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा है। यदि ठोकरो का निर्माण समय के पूर्व नहीं किया गया तो रिंग बांध को कटने से बचा पाना काफी कठिनाइयों भरा होगा। जिससे सैकड़ों गांव डूब सकते हैं पूर्व में भी जोकहरा रिंग बांध टूटने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए थे। उनके साथ में जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, रीषि कांत राय, देवेन्द्र सिंह, मनिष मिश्रा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह, घनश्याम सिंह पटेल, अरविंद जयसवाल, नागेंद्र सिंह पटेल, विद्या सागर पटेल, शिव कुमार मौर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।