वृक्षारोपण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ज़ेवर महल के प्रभारी हाजी सुलेमान अख्तर शम्सी की जानिब से मोहल्ला हैदराबाद स्थित कब्रिस्तान में करीब एक दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। सारे पौधों को थाल बनाकर बाउंड्री भी किया गया, ताकि जानवरों से उसका बचाव किया जा सके I इस अवसर पर हाजी सुलेमान अख्तर शम्सी ने कहा कि वृक्षारोपण का मकसद सिर्फ पौधे लगाना नहीं बल्कि पौधों को बचाना भी है। पेड़ लगाने का एक मुख्य लाभ यह है कि वे हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। ऑक्सीजन की उपस्थिति के बिना जीवित प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है। पेड़ लगाना भी आवश्यक है क्योंकि उनमें हानिकारक गैसों को अवशोषित करने की शक्ति होती है । इस अवसर पर मौलाना महमुदुल हसन मदनी, डाक्टर असजाद जमाल गुड्डू, सईद अनवर, शकीब अनवर, मौलाना जैनुल आबदीन, हाफिज अबुल आस, फज़लुल बारी, ज़मीर अहमद, अबू शहमा, मोहम्मद माज़, मोहम्मद जाहिद, शमीम अख़्तर,फैजुर्रहमान कटरा, मोहम्मद खालिद नेशनल मेडिकल हाल, मरगूब अहमद, मसूद अहमद आदि मौजूद थे।