करौंदी व नरिया-सुंदरपुर मार्ग पर इंटरलॉकिंग करवाया, और नाली, पटरी के साथ सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण- विधायक सौरभ श्रीवास्तव
वाराणसी में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नरिया-करौंदी व नरिया-सुंदरपुर मार्ग पर इंटरलॉकिंग करवाया, और नाली, पटरी के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया
कोरोना की लहर कम होते ही कैन्ट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने लोगों की कुशल क्षेम लेने के साथ-साथ क्षेत्र के जमीनी विकास हेतु फिर से कमर कस ली है। विधायक की सोच यह है कि इस महामारी में क्षेत्र की जनता की सहायता के साथ-साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
इसी क्रम में विधायक ने अपने कैन्ट विधानसभा के नरिया से करौंदी मार्ग एवं नरिया से सुंदरपुर होते हुए भिखारीपुर मार्ग पर हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, नाली पटरी निर्माण का निरीक्षण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री सुग्रीव राम के साथ किया।