आजमगढ़ : “बिजली बिल सखी” संस्था नाम की महिलाएं उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली बिल का कराएगी भुगतान
राजेश सिंह
अतरौलिया । उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित “बिजली बिल सखी” संस्था नाम की महिलाओं को बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में समूह द्वारा बिजली बिल भुगतान कराया जा रहा है । जिसमें जय मंगल स्वयं सहायता समूह कि पूनम यादव तथा स्वरूपा सहित ब्लाक के अंतर्गत विजली बिल सखी की अतरौलिया विद्युत उप केंद्र पर टीम बनाई गई है, जो नगर पंचायत समेत ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर जाकर बिजली बिल मीटर रीडिंग के अनुसार भुगतान करायेगी, यही नहीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल की रसीद भी मौके पर ही देंगी । इस तरह अब समूह की महिलाओं द्वारा बिजली बिल के भुगतान में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी ।