बड़ी खबर : जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव की अधिसूचना जारी, 15 जून से 3 जुलाई के बीच होंगे चुनाव, इसके बाद ब्लॉक प्रमुखों का होगा चुनाव

0
वरूण सिंह
यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया, राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यपाल के निर्देश पर अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए वोटिंग 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगी, इस चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुखों के चुनाव कराए जाएंगे, अधिसूचना जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज विभाग मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा, उधर, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक दो दिन में निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किए जाने की संभावना है, प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव ग्रामीण राजनीति का रुख निर्धारित करने वाला माना जाता है, इसलिए सभी प्रमुख दल इसको गंभीरता से लेते हैं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा बीती पांच मई को हो गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में पद रिक्त होने के कारण गत 12 जून को उपचुनाव कराए गए, इसमें सात पद जिला पंचायत सदस्यों के भी थे। प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में सभी सदस्य पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंचायतों के रिक्त पदों पर सोमवार को वोटों की गिनती पूरी होने के तुरंत बाद सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ कर दी है, इसके बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव कराए जाएंगे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।