सर्व समाज विकास ट्रस्ट सेवा संस्थान, वन विलेज एट वन टाइम सोल्जर आफ होप द्वारा किया गया अनोखा पहल

0

Vikash singh

चितबड़ागांव ( बलिया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नगपुरा में सर्व समाज विकास ट्रस्ट सेवा संस्थान, वन विलेज एट टाइम सोल्जर आफ होप द्वारा अनोखा पहल किया गया । जिससे ग्रामीण इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

बाईट- उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विजय यादव
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नगपुरा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम होगा।तथा कहा कि सर्व समाज विकास ट्रस्ट सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ पप्पू द्वारा गरीबों मजलूमों तथा असहायों में भोजन राशन तथा मास्क आदि की समुचित व्यवस्था करते आ रहे हैं ।बताया जाता है कि विगत वर्ष पूर्व कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी जिससे गरीब असहाय तथा मजलूम जैसे व्यक्तियों के हालात बद से बदतर हो गए थे

बाईट- सर्व समाज बिकास टॖस्ट सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह (पप्पू)

जिसे देखते हुए ट्रस्ट के रणजीत सिंह (पप्पू) अध्यक्ष ने अपने गांव नगपुरा में कोरोना संक्रमण से सोल्जर आफ होप का नया मिशन वन विलेज एट वन टाइम से Tanmey Mishra, Shara Ashraf, Veenapani seskaria, Achuthan, Ashwini Phillip, लड़ रहे गांव के ख़ातिर आक्सीजन कन्स्ट्रेक्टर , आक्सीमीटर (व्हील चेयर, पी.पी. किट, सुगर, मशीन, बी. पी. मशीन, दवाएं आदि) उपलब्ध करवाएं हैं।

बाईट- डाक्टर सुरेन्द्र दत्त बागी

अत: इस परिस्थिति में इस कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित मरीजों के लिए निजी पैसो से आक्सीजन मशीन की व्यवस्था करवाए। इस विकट परिस्थिति जैसी हालात को देखते हुए
लाक डाउन में सर्व समाज विकास ट्रस्ट सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ पप्पू द्वारा इस तरह का सहयोग किया गया है। जिससे इनकी प्रतिबद्धता व सहृदयता का भी पता चलता है। हर गरीबों को भोजन, राशन, माक्स, आदि लगातार व्यवस्था करते रहे हैं जिनकी प्रशंसा चारों ओर हो रही है।
मौके पर मुख्य रूप से अस्पताल के डाक्टर सुरेंद्र दत्त बागी, वर्तमान ग्राम प्रधान गुड्डू पासवान, मुन्ना सिंह , छूनन सिंह, धन जी ,छोटू सिंह, गुड्डू गुप्ता, प्रभाकर सिंह, आलोक सिंह ,राजू सिंह, जयप्रकाश सिंह ,जनार्दन राजभर तथा ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।