बलिया 23.06.2021 को थाना चितबड़ागांव पर होगी लावारिस वाहनों की निलामी ।
बिकाश सिंह
प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव की रिपोर्ट दिनांक 15.06.2020 द्वारा थाना स्थानीय के लावारिस वाहनों की निलामी प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु अधिकारी नियुक्त किये जाने हेतु श्रीमान् उपजिलाधिकारी महोदय सदर से अनुरोध किया गया था । प्र0नि0 चितबड़ागांव की रिपोर्ट दिनांक 16.07.2020 द्वारा भी थाना हाजा पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बलिया द्वारा दाखिल किये गये कुल 13 वाहनों की निलामी हेतु अधिकारी नियुक्त किये जाने का अनुरोध किया गया था जिसके क्रम में श्रीमान् उपजिलाधिकारी सदर द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2020 द्वारा नायब तहसीलदार गड़वार को निलामी की कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया । प्र0नि0 चितबड़ागांव द्वारा अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर अवगत कराया गया है कि कोविड-19 के कारण/अन्य कारणों से उक्त निलामी की कार्यवाही अभी तक पूर्ण नही हो पायी है । पुनः तिथि निर्धारित करते हुए निलामी की कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु अनुरोध किया गया है ।
अतः श्रीमान् उपजिलाधिकारी सदर महोदय द्वारा नायब तहसीलदार नगर, तहसील सदर को निलाम अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि प्रभारी निरीक्षक चितबड़ागांव से समन्वय स्थापित कर समस्त प्रक्रियाएँ पूर्ण कराकर दिनांक 23.06.2021 को नियमानुसार निलामी की कार्यवाही पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें ।
अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि भारी से भारी संख्या में उक्त निलामी में सम्मलित होवें ।
निलामी का स्थान- थाना चितबड़ागांव परिसर
निलामी का दिनांक- 23.06.2021
निलाम अधिकारी- नायब तहसीलदार नगर, तहसील सदर बलिया ।