मंदिर में विधायक असलम के घुसने से नाराज करणी सेना ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्रवाई की किया मांग

0
सुधीर अस्थाना
आजमगढ़ ।करणी सेना के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह ने डासना गाजियाबाद स्थिति देवी मंदिर में धौलाना के विधायक असलम चौधरी के जबरदस्ती घुसने और उसे अपनी सम्पत्ति बताने पर घोर आपत्ति व्यक्त की है। विक्रम सिंह ने मेहनगर तहसीलदार के माध्यम से इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए बताया कि उक्त विधायक मंदिर में घुसकर हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। साथ ही करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शेखर चौहान और उनके परिवार  को जान से मारने की धमकी दे रहा है। श्री सिंह ने राष्ट्रपति से असलम चौधरी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की अपील की है। इस मौके पर करणी सेना के तहसील अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह, लालगंज तहसील अध्यक्ष प्रतीक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजन चौहान, एडवोकेट वीरेंद्र सरोज, माखन चौहान, आदि सैकड़ों करणी सैनिक उपस्थित थे।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।