राजेश सिंह
आजमगढ़ । प्रधानमंत्री आवास में बिचौलिए इस कदर हावी हैं, कि रोजाना गरीब जनता ठगी जा रही है । इस बात को संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने ब्लॉक परिसर में एक बैठक किया । और ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि ग्राम सभा में कोई भी पात्र लाभार्थी आवास पाने से वंचित न रहे । तथा अपात्र लोगों को आवास का लाभ कदापि ना मिले । उन्होंने बताया कि आवास के नाम पर कुछ बिचौलियों द्वारा पात्र लोगों को आवास नहीं मिल पाता वही बिचौलियों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उन्होंने कड़ा निर्देश दिया कि अगर ऐसा किसी ग्राम पंचायत में पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाएगी । वही लाभार्थी जो आवास योजना से बिचौलियों की वजह से वंचित रह जाते हैं उन्हें आवास मिलना चाहिए । उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में आवास का लक्ष्य आवंटन किया गया है । जिसे हर हाल में पूरा करना है। आवास योजना के अंतर्गत कोई दुरुपयोग ना हो और यदि कहीं भी दुरुपयोग किया जाता है तो मेरे सीयूजी नंबर पर संपर्क कर पूरी जानकारी दें। उन्होंने बताया कि सिर्फ आवास ही नहीं ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी कार्य योजना शौचालय पंचायत भवन सड़क नाली में यदि बंदरबांट हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत समेत सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे