अतरौलिया में सकुशल तथा निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने के उपरांत खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों को दिया प्रशस्ति पत्र

0
राजेश सिंह
आजमगढ़ । कोरोना महामारी के दौरान पंचायत चुनाव को सकुशल तथा निष्पक्ष बिना भेदभाव संपन्न कराने के उपरांत बुधवार को ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद द्वारा एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी, सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों की भूमिका काफी सराहनीय रही है। उनके इसी सहयोग को देखते हुए प्रोत्साहन के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए कुल 30 लोगों को चुना गया है जिसमें एपीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक समेत अन्य लोग है।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।