आजमगढ़ । अतरौलिया के मुंडेरा ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन कैंप में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील किया गया। वैक्सीन के लिए ग्रामीण अंचलों में अभी लोगों के अंदर जागरूकता की कमी है जिसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है । वही शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है। डॉक्टरों की टीम द्वारा 45 प्लस के लोगों को ग्रामीण अंचलों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाए। वही 18 प्लस के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही पहले की अपेक्षा अब स्वास्थ्य केंद्रों पर काफी लोगों की भीड़ वैक्सीन लगवाने के लिए जमा हो रही है। जिसे देखते हुए अब ग्रामीण अंचलों में भी 45 प्लस की प्रथम डोज़ तथा द्वितीय डोज लगाई जा रही थी। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों समेत, ग्राम प्रधान ,हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।