आजमगढ़ । जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम फूलपुर रावेन्द्र सिंह ने बुधवार को फूलपुर के शाहजेरपुर में स्थिति गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कृषि विभाग के जिला खाद्य वितरण अधिकारी आरपी पटेल के साथ किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने विपरण अधिकारी माया शंकर से गेहूं खरीद की जानकारी लेते हुए खरीद रजिस्टर देखा। जहाँ टीन शेड गोदाम के अंदर 2100 बोरो का केट लागकर गेहूं रखा गया है। दूसरी तरफ लाट बनाये गए गेहू की भी वस्तुस्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गोदाम में सुरक्षित रखे गए गेहूं के लाट को चारों तरफ तिररपाल से ढका गया है। जो कही से भी भीगने की गुंजाइश प्रतीत नही होता है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि बरसात के दृष्टिगत उक्त गोदाम में रखे गए गेहू के लाट को यथा शीघ्र एफसीआई में भेजने की प्रकिया सुनिश्चित करे। जिला खाद्य बिपणन अधिकारी आर पी पटेल,एस एम आई माया शंकर, राजेश पाण्डेय,मिस्टर,अनवारुल हक आदि रहे।