हरैया ब्लाक के आराजी देवारा करखिया से होसनाकी देवी के साथ 15 ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी अपने पद की शपथ ली। प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत के लोगों जो विश्वास करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है उसको निभाते हुए ग्राम पंचायत का विकास करने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर मुन्ना यादव ,अरविंद यादव, सुरेंद्र यादव मनोज ,अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। तो वहीं पर ग्राम पंचायत अजगरा मगर्वी से किरण यादव ने प्रधान पद की शपथ ली उनके साथ ही गांव के 11 सदस्यों ने भी पद की शपथ ली। ग्राम प्रधान किरन यादव ने कहा कि इसके पहले भी गांव के लोगों ने हमारे जेष्ठ राजमन यादव को प्रधान चुना था और दोबारा गांव की सम्मानित जनता ने हमें प्रधान चुना है, गांव के लोगों ने दूसरी बार हमारे परिवार को ही प्रतिनिधि चुना है। गांव में बचे हुए विकास कार्यों को गति देने का कार्य करूंगी। ग्राम पंचायत बघावत से संध्या सिंह ने प्रधान पद की शपथ ली, उनके साथ ही गांव के 15 सदस्यों ने भी अपने पद की शपथ ली। प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह ने कहा कि गांव की सम्मानित जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है। गांव की जनता का सम्मान करते हुए गांव के विकास में हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर हवलदार सिंह, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र, सुरेंद्र सिंह, मेवालाल, जीतू मौर्या, शंभू गुप्ता, रामप्रवेश, हरिकेश रामनरेश आदि लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भदौरा मकरन्द से हसीना बानो ने प्रधान पद की ली शपथ। उनके साथ ही गांव के 11 पंचायत सदस्यों ने भी अपने पद की शपथ ली। प्रधान प्रतिनिधि शैदुल हाशमी ने कहा कि गांव की जनता की समस्याओं का ख्याल रखते हुए पूरी ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराया जाएगा। इस मौके पर आराजी देवारा करखिया मे ग्राम विकास अधिकारी राजेश यादव, ग्राम पंचायत अजगरा मगर्वी मेओम प्रकाश यादव ग्राम पंचायत बगावर व भदौरा मकरन्द मे ग्राम विकास अधिकारी शोविंद लाल सोनकर , जौवाद, शिवकुमार यादव, अशद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।