गेहूं बेचने के लिए किसान परेशान
बलिया। मनियर गेहूं क्रय केंद्रों पर अभी भी गेहूं लदी ट्रालियां खड़ी है जबकि इन केंद्रों पर विगत 15 जून 2021 से ही खरीदारी बंद है। किसान काफी परेशान दिख रहे हैं। साधन सहकारी समिति पीलूई पर 30ट्राली खड़ी है। इन किसानों को अभी भी किसी चमत्कार का इंतजार है ताकि इनकी गेहूं की खरीद हो सके। कागजी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी इनकी गेहूं की खरीदारी नहीं हो सकी जैसा कि इनका आरोप है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने जनपद में सिर्फ चार क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की व्यवस्था 22 जून तक किया है जिसमें मंडी समिति बलिया, बेल्थरा रोड,चित बड़ागांव और रसड़ा है। किसानों का आरोप है कि तमाम अधिकारी मौके पर आए तथा कहे कि आप लोग धरना प्रदर्शन मत करिए आप की गेहूं की खरीदारी की जाएगी लेकिन अभी कोई फोन तक नहीं उठा रहा है। हम लोग परेशान हैं।600रुपये ट्राली का भाड़ा देना पड़ रहा है तथा बरसात में अपनी गेहूं की रखवाली भी करनी पड़ रही है ।किसानों का कहना है कि यदि हम लोगों को गेहूं की खरीदारी की ठोस व्यवस्था की जाय तो हम मंडी समिति में गेहूं तौल कराने के लिए भी ले जाने को तैयार हैं। किसान बता रहे हैं कि सचिव कह रहा है कि हमें गेहूं खरीदने का कोई आदेश नहीं मिला है। मौके पर किसान ओमप्रकाश सिंह ,रामेश्वर सिंह ,वृंदा लाल सिंह निवासी बड़सरी जागीर सहित आदि लोगों ने अपनी व्यथा व्यक्त की।