मुख्यमंत्री का किया स्वागत – अवलेस सिंह
दिनेश कुमार
बलिया फेफना विधानसभा 360 भाजपा नेता अवलेस सिंह ने मुख्यमंत्री आगमन पर किया स्वागत ! साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को दीया बधाई ! क्योंकि कलेक्ट्रेट में जो किसान धरना दे रहे थे उसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने किसानों का क्रय तिथि को बढ़ाया एवं यह बताया कि जब तक किसान का गेहूं क्रय नहीं हो जाता तब तक क्रय केंद्र खुला रहे !अवलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से सदर में पुलिस प्रशासन की एक अच्छी पाहल दिखी एवं हॉस्पिटलों में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी देखने को मिली इसके लिए जिला अधिकारी व कप्तान को धन्यवाद अर्पित किया !इनके साथ नमो नारायण सिंह ,सोनू यादव, संजीव सिंह ,केडी सिंह, रोहित कुमार चौबे व दर्जनों लोग रहे मौजूद