मऊ/घोसी थाना क्षेत्र के पीवाताल में हवाई फायरिंग, छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, ब्लॉक प्रमुख पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वर्चस्व का मामला
अशोक श्रीवास्तव
घोसी (मऊ) : घोसी कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पीवाताल में गुरुवार की देर रात दो पक्षों के बीच कई राउंड हवाई फायरिंग हुई। घटना की सूचना पर सीओ नरेश कुमार, कोतवाल कुमुद शेखर सिंह और चौकी प्रभारी एससी यादव फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। बडराव ब्लॉक प्रमुख पद की संभावित महिला प्रत्याशी के समर्थक पीवाताल गांव से वापस आ रहे थे। रास्ते में सामने से उसी गांव के हिमांशु सिंह अपने वाहन से आ पहुंचे। दोनों वाहनों के आमने सामने होते ही दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीछे हटने पर जोर देने लगे। बात इतनी बढी कि की एक पक्ष हवाई फायरिंग करने लगा। हिमांशु सिंह ने सदर कोतवाली निवासी अनिल यादव, उसरी बुजुर्ग निवासी शासकीय कर्मचारी आद्याशंकर मिश्रा एवं पीवाताल के रमाकांत यादव, रामचंद्र यादव, लोरिक यादव एवं राजू यादव के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर इस घटना को ब्लॉक प्रमुख पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच वर्चस्व की जंग से जोड़ा जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। आद्या शंकर मिश्र ने बताया की मेरी पत्नी ब्लॉक प्रमुख की प्रत्याशी है। इसी रंजीश को लेकर मुझे परेशान करने को लेकर सत्ता पक्ष के दबाव मेरे ऊपर फर्जी मुकदमाे दर्ज किया गया है।