आजमगढ़ के माहुल बाजार में पंखे में उतरा करंट, किशोरी की हुई मौत
श्याम सिंह
माहुल (अज़मगढ़) अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं0 3 गांधीनगर में शनिवार दिन में एक बजे पंखे में उतरे करेंट से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका काजल पुत्री राजेश गौतम स्थानीय नगर के हिन्द गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। घटना के समय उसके परिजन घर पर नहीं थे। दोपहर का खाना खा कर वह अपने कमरे में सोने चली गई, और टीवी की बटन चालू कर कमरे में रखे फर्राटा फैन को अपनी तरफ घुमाना चाहा। बारिश की वजह से उसमें उतरे बिजली के करंट की चपेट में आ गई। उसकी चिल्लाहट सुन पास पड़ोस के लोग आये तब तक उसकी जान जा चुकी थी। मृतका काजल की एक छोटी बहन और दो छोटे भाई है यह घर मे सबसे बड़ी थी। घटना के दो घंटे बाद परिजन और गाँव वालों ने तमसा मंजूसा के तट दुर्वासा धाम के घाट पर ले जा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।