मार्टिनगंज ब्लॉक के बनगांव गांव के प्रधान अशोक कुमार ने सदस्यों के साथ पद व गोपनीयता की ली शपथ
रिपोर्ट, प्रह्लाद सेठ
विकासखंड मार्टिनगंज के ग्राम बनगांंव के ग्राम प्रधान पद के नव निर्वाचित श्री अशोक कुमार पुत्र श्री राम राजभर उम्र 32 ने आज दिन शुक्रवार को अपने सदस्य श्री मति गुड़िया, मन्ना, सरिता, रंगिता, विमला, एवं श्री राजमणि, हीरालाल, लाहौर, विजय, अमिन, रमेश यादव, सुबाष चंद्र, विपत के साथ ग्रामविकास अधिकारी श्री बृजेश कुमार यादव के समक्ष शपथ ग्रहड़ कियें सदस्यों का चुनाव देर से होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह विलम्ब से हुआ बता दे कि शपथ लेने के तीन दिन पर्व ही बाजार की पुरानी समस्या सड़क पर जल जमाव का था जिससे लोगों को भारी दिक्कत हुआ करती थी जिसे प्रधान जी सज्ञान में लेते हुए अधिकारीगड़ से बात चित कर के युनियन बैंक से तारा बाबा पोखरी तक नाला सफाई एवं पटे हुए नाले को खोदवा कर बाजार को जल जमाव से मुक्त कियें