अहिरौला ब्लॉक के शिव मंदिर बस्ती भुजबल ग्राम सभा में दूसरी बार विजई हुई ग्राम प्रधान अर्चना सिंह व तहबरपुर की प्रधान राधिका प्रजापति ने अपने सदस्यों के साथ गोपनीयता की शपथ ली । प्रधान अर्चना सिंह ने कहा कि गांव के विकास और तरक्की के लिए कार्य करती रहूंगी, तहबरपुर संवाददाता के अनुसार ब्लॉक सभागार में सरकार की मंशा के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों को दिलाई गई ।शपथ ग्रहण समारोह एडीओ पंचायत त्रिवेणी प्रसाद सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ । एडीओ आईएसबी त्रिवेणी प्रसाद ने भारतीय संविधान के अनुसार शपथ दिलाई । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शपथ के बाद अब ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में तेजी से विकास कार्य आरंभ कराने का रास्ता साफ हो गया है । कहा कि ग्राम विकास के लिए ग्राम प्रधान रीड की हड्डी के समान होते हैं । ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी के समन्वय से ही गांव का विकास संभव हो पाता है । ग्राम प्रधान तहबरपुर साधिका प्रजापति ने कहा कि गांव की जनता ने हमें जो सम्मान दिया है उसका आदर करते हुए गांव के चौमुखी विकास के लिए मैं हमेशा सुख दुख में समर्पित रहूंगी । इस अवसर पर पूर्व प्रधान उर्मिला, सुरेंद्र प्रधान महुआर, तहबरपुर प्रधान साधिका प्रजापति सहित अनेक प्रधान उपस्थित थे