घोसी : राहुल गांधी के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज मंगल यादव के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को फल व भोजन किया गया वितरित

0
अशोक श्रीवास्तव
घोसी। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व घोसी से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव  के नेतृत्व में राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में जरूरतमंद लोगों को फल व भोजन का वितरण किया । भोजन वितरण के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए राजमंगल यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी ने आज अपना जन्मदिन मनाने के लिए मना किया है, और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया है, हम सभी को राहुल गांधी जी से प्रेरणा लेकर समझना चाहिए कि आदरणीय राहुल गांधी जी सत्य निष्ठा राजनीति के पुरोधा हैं, जिनका अनुकरण करके हम सभी कार्यकर्ताओं को शुद्ध राजनीति का वातावरण बनाना चाहिए । आज की राजनीति दूषित है परंतु आज के मायने में राहुल गांधी जी का निर्णय लोगों की प्रेरणा के लिए प्रमुख है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय यादव, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी हरेंद्र यादव, रामप्रवेश भारती, मदन चौरसिया, रजनीश उर्फ बंटी, अभिषेक यादव आदि लोगों ने सेवा में भाग लिया ।
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।