अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ। घोसी में स्वास्थ्य विभाग में 108 एंबुलेंस पर कार्य करने वाली एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसका सहकर्मी 8 माह तक दुष्कर्म करता रहा, बाद में शादी करने से मुकर गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है । दर्ज मुकदमा के अनुसार घोसी में 108 एंबुलेंस पर कार्यरत एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसी का सुपरवाइजर शारीरिक शोषण करने लगा। वह युवती के बगल में किराए का कमरा लेकर रहने लगा और अपने प्रेम जाल में फांस लिया। दिसंबर 2020 से अब तक वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा, बाद में शादी से मुकर गया। पीड़िता ने जब पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने आरोपी का चालान 151 के तहत कर दिया जहां से जिलाधिकारी ने यह कहते हुए मामला वापस कर दिया कि यह प्रकरण शांति भंग की आशंका का नहीं है। बाद में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी चंदौली निवासी अभिषेक कुमार सिंह के विरुद्ध दुष्कर्म और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।