आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे ने बिलरियागंज की चुंगी पर हीरोइन बेच रही महिला को जहां गिरफ्तार किया, वही गाजा बेच रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई । पुलिस ने इन दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे ने बिलरिया की चुंगी पर उषा प्रजापति पत्नी राजेंद्र प्रजापति निवासी लक्षीरामपुर कै जहां 13 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया, वही छापामारी के दौरान ट्राई साइकिल पर बैठकर गाजा बेच रहे व्यक्ति को भी गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई । बता दें कि यह महिला काफी दिनों से हीरोइन बेचने का कार्य कर रही थी, लेकिन पुलिस की नजर में नहीं आ रही थी, मुखबिर द्वारा सटीक जानकारी देने पर बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमलनयन दुबे ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।