आजमगढ़ : ग्राम पंचायत अधिकारी ने बनकट से चुने गए, तीसरी बार प्रधान जफरुद्दीन को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

0

रिपोर्ट, हम्माद

आजमगढ़ बिलरियागंज ब्लॉक के बनकट गांव सभा से तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से प्रधानी का चुनाव जीते जफरुद्दीन उर्फ जफरू व सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह के समाप्त होने के बाद बनकट के प्रधान जफरुद्दीन उर्फ जफरू ने कहा कि गांव की जनता ने हमें तीसरी बार प्रधान बनाने का कार्य किया है, मैं उनका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं । प्रधान जफरू ने कहा कि गांव में जो भी कार्य छूटे हुए हैं, उन

सभी कार्यों को बिना द्वेष भावना के करने का कार्य करूंगा, कहा कि हम जनता के विश्वास को बनाए रखने का कार्य करेंगे । वही ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम प्रधान बनकट जफरुद्दीन का दायित्व बनता है कि गांव में होने वाले कार्य के बारे में बताएं और हम दोनों लोग मिलकर के गांव के विकास और तरक्की के लिए कार्य करें । ताकि लोगों को लगे की ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान दोनों लोग विकास गांव का करना चाहते हैं । इस दौरान ग्राम सभा के तमाम सम्मानित जनता मौजूद रहे

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।