कुलदीप सिंह
आजमगढ़/महराजगंज । शनिवार की सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को भैरव धाम में प्रारंभ हुए गंगा दशहरा मेले में श्रद्धालुओं का आगमन नाम मात्र के बराबर ही रह गया । आमतौर पर गंगा दशहरा मेले में दूरदराज से आने वाले भक्तों की भीड़ के चलते कस्बे से लेकर धाम तक जाम की स्थिति बनी रहती थी, तथा परिसर में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आती थी वही कोरोना संक्रमण के दौर से उबर रहे व्यवसायियों को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर काफी उम्मीद जगी थी किंतु भगवान इंद्र के खेल के आगे उनकी उम्मीदों पर पहले दिन पानी फिर गया । बारिश के चलते बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन व स्नान के लिए पहुंचे । दर्शनार्थियों की भीड़ न होने के कारण परिसर में लगे कई प्रकार के झूले व छोटे-मोटे सर्कस बंद ही पड़े रहे । ग्राहकों के इंतजार में दुकान सजा कर बैठे व्यवसाई निराश नजर आए । सुबह 10:00 बजे बारिश बंद होने के बाद से मेले के आगामी 6 दिनों को लेकर लोगों में उम्मीदें कायम रही ।