गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चिकनहवां के ग्रामीण विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार, वर्षों से अर्ध निर्मित पुल का नहीं हुआ निर्माण, नेताओं का झाड़ू व गोबर से करेंगे स्वागत 

0
कुलदीप सिंह
आजमगढ़ । प्रदेश व जिले मे गन्ना एवं अनाज के उत्पादन मे अग्रणीय भूमिका निभाने वाला क्षेत्र देवारांचल के भाग्य में शायद दुर्दशा व राजनितिक वादे का शिकार होना ही लिखा है । देवारांचल क्षेत्र के चिकनहवां में कई वर्ष पहले अर्धनिर्मित पुल कई राजनितिक वादे और सरकारी महकमे द्वारा होने वाली लापरवाही का शिकार बना पड़ा है, बता दें कि देवारा के चिकनहवां में कई वर्षो से नीचे के गांव को बंधे से जोड़ने वाला पुल हर साल बाढ़ आने पर ग्रामीणों के लिए आस तो प्रशासन के लिए मुसीबत तो वहीँ नेताओं के लिए राजनितिक विषय बन जाता है । ऐसे मे हर बार यहाँ के ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस करते है, देवारा विकास सेवा समिति की अगुवाई मे ग्रामीणों ने पुल पर इकट्ठा होकर पुल नहीं तो वोट नहीं के संकल्प के साथ आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया । आसपास के पुरुष व महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि यदि पुल नहीं बना तो किसी भी राजनितिक दल को वोट नहीं दिया जायेगा । और यदि कोई नेता वोट मांगने आएगा तो उसका झाडू व गोबर के साथ बहिष्कार किया जायेगा । ऐसे में देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने ग्रामीणों के हर निर्णय मे साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही 
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।